केटीएम 390 एडवेंचर पेश | फर्स्ट लुक व वॉकअराउंड | फीचर्स व अन्य जानकारी

2019-12-12 75

केटीएम ने इंडिया बाइक वीक 2019 में 390 एडवेंचर को पेश कर दिया है। केटीएम 390 एडवेंचर का भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। केटीएम ने यह भी घोषणा की है कि 390 एडवेंचर की बिक्री भारत में जनवरी 2020 से शुरू होगी।

केटीएम 390 एडवेंचर में 373 सीसी सिंगल सिलेंडर ल लिक्विड कूल्ड इनजन लगाया गया है, यह इंजन 42 बीएचपी का पॉवर तथा 37 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में राइडर की सुविधा के लिए कई उपकरण दिए गए है।

अधिक पढ़े: https://hindi.drivespark.com/two-wheelers/2019/ktm-390-adventure-showcased-at-india-bike-week-009669.html

Videos similaires